भारत के सबसे ज्यादा कमाने वाले Tiktok Star | Top Highest Paid Tik Tok Stars In India 2020

2020-01-21 4

टिकटॉक  पर हर रोज़ अलग अलग अकाउंट से करोड़ो वीडियोस अपलोड होते हैं, जिन्हे यूजरस देखना पसंद करते है . टिकटॉक की पॉपुलैरिटी  का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि कुछ दिन पहले इसी टिकटोक को  बैन करने को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था , और इसी दौरान कई लोगों ने इसके बैन के खिलाफ आवाज भी उठाई, तो कई इसके समर्थन में भी आए , लेकिन अभी टिकटॉक का आलम ये है कि इसने बेहद आम लोगों को भी सुपरस्‍टार का दर्जा दे दिया. वो लोग जिनकी कोई जान-पहचान या सॉलिड बैकग्राउंड नहीं है वे भी इस ऐप्‍प के जरिए इस पर एक्टिंग  कर स्‍टार बन गए है |  अपने छोटे-छोटे वीड‍ियो या यूं कहें कि 15 सेकेंड की क्लिप की बदौलत  उन्‍हें मिलियंस  लोग फॉलो करने लगे और यही उनकी कमाई का भी जरिया बन गया| और आज हम आपको ऐसे 10 टिकटॉक स्टार के बारें में बताएगे जिन्हे अपनी वीडियो से  लाखो की कमाई होती है |